Nepal violence: सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को नेपाल में जेन-जी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इस हिंसक प्रदर्शन में नेपाल में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 घायल है. इस पूरे मामले पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को नेपाल में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सावधानी बरतने की अपील की है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा
अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम कल से नेपाल के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कई युवाओं की मौत से बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे.”
बयान में आगे कहा गया, “हमने यह भी संज्ञान लिया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करें.”