Indonesia: इंडोनेशिया में एक्सपायर गोला-बारूद में विस्फोट, 4 सैनिकों सहित 13 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia: इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में एक भीषण विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार सैनिक शामिल हैं. बताया गया है कि यह विस्फोट एक्सपायर हो चुके गोला बारूद में हुआ. हालांकि, सोमवार को हुए इस विस्फोट की वजह क्या रही, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है.

जाने क्या है मामला
इस घटना के संबंध में इंडोनेशिया की सेना ने बताया कि इंडोनेशिया की सेना के सदस्य इस्तेमाल न होने वाले और एक्सपायर गोला-बारूद को शिफ्ट कर रहे थे. यह गोला-बारूद गुरुट जिले में स्थित सेना के केंद्रीय गोदाम में रखे थे. इसी दौरान एक विस्फोट हुआ और फिर एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. इन विस्फोटों में नौ नागरिक और सेना के चार जवानों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या एक्सपायर गोला-बारूद को शिफ्ट करने में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई.

संयोग अच्छा रहा कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह रिहायशी इलाके से काफी दूर है, और यहां अक्सर एक्सपायर गोला बारूद को खत्म किया जाता है. हालांकि, धमाकों के बाद मिलने वाले धातु के टुकड़ों के लिए कई बार स्थानीय लोग वहां आ जाते हैं. इससे ऐसा माना जाता रहा है कि इसी वजह से हादसे में आम नागरिकों की मौत हुई.

Latest News

अब एक अक्टूबर से Aadhaar Update कराने के लिए देना होगा अतिरिक्त शुल्क, जानें कितनी निर्धारित की गई फीस!

New Delhi: अब एक अक्टूबर से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. भारतीय...

More Articles Like This

Exit mobile version