US: नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में हादसा, पहाड़ से नीचे उतर रहे 3 पर्वतारोहियों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Mountaineers Death: अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में सिएटल के 3 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. जबकि एक पर्वतारोही गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया. इसकी जानकारी शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने दी है. ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रविवार सुबह माजामा से लगभग 26 किमी दूर हादसे की सूचना मिली. हादसा एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ था जहां रेस्‍क्‍यू टीम पहुंचने में कामयाब रहा. यह क्षेत्र पर्वतारोहियों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

उतरते समय हुआ हादसा

वाशिंगटन स्थित कैस्‍केड्स नेशनल पार्क में हादसा हुआ. शेरिफ कार्यालय की सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर के क्षेत्र में रेंटन के 4 पर्वतारोहियों के साथ उतरते समय हादसा हुआ. हादसे में तीन पर्वतारोहियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी उम्र 36, 47 और 63 वर्ष थी. हेलिकॉप्टर बचाव दल ने पहाड़ी क्षेत्र से शवों को निकालने में मदद की. संभव है कि उतरने के दौरान एंकर टूट गया, जिस वजह से हादसा हुआ. मामले की जांच की जा रही है.

पर्वतारोही ने फोन कर मांगी मदद

ओकानोगन काउंटी के अंडरशेरिफ डेविड यार्नेल ने समाचार पत्र ‘सिएटल टाइम्स’ को बताया कि गिरने के वजह से अंदरुनी और सिर में चोट लगने से एक पर्वतारोही घायल हो गया, लेकिन वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंचने में कामयाब रहा. उसने टेलीफोन बूथ से फोन कर मदद मांगी. इसके बाद  घायल पर्वतारोही को सिएटल के हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें :- Encounter: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को किया ढेर

 

  

Latest News

फतेहपुरः पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पिता-पुत्री की मौत, बेटा गंभीर, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Fatehpur Crime: दीपावली पर्व से पहले यूपी के फतेहपुर से बड़े धमाके की खबर सामने आई है. यह धमाका...

More Articles Like This

Exit mobile version