Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ महत्वपूर्ण कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर उच्च स्तरीय ब्रीफिंग के लिए यूनाइटेड किंगडम समेत कई देशों के रक्षा अताशे को बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, यह सत्र मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (MoD) में हो सकती है.
यह विशेष ब्रीफिंग भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार सटीक हमले किए जाने के बाद आई है. बता दें कि रक्षा अताशे या सैन्य अताशे, एक देश के दूतावास में नियुक्त एक उच्च-रैंक वाला सैन्य अधिकारी होता है,जो रक्षा और सैन्य मामलों में उस देश का प्रतिनिधित्व करता है.
ऑपरेशन सिंदूर ने वैश्विक ध्यान को किया आकर्षित
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में किया गया था. भारत द्वारा शुरू किए गए इस ऑपरेशन ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है और विदेशी सैन्य प्रतिनिधियों से भारत की संपर्क प्रक्रिया प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ सटीक जमीनी स्तर की जानकारी और रणनीतिक संदर्भ साझा करने के इरादे को रेखांकित करती है.
ऑपरेशन सिंदूर ने स्थापित किया नया मानदंड
वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा थी कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक नया मानदंड स्थापित किया है और “एक नया मानदंड और नया मानदंड स्थापित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 2016 में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हवाई हमलों का भी जिक्र किया.
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दो ऑपरेशनों के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, ऑपरेशन सिंदूर न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता है.
इसे भी पढें:- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने चली बड़ी चाल! CPEC को लेकर लागू किया नया प्लान