J&K: किश्तवाड़ आपदा पर राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने जताई संवेदना, दिया हर संभव मदद का आश्‍वासन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kishtwar cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ”जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.”

पीएम मोदी ने आपदा पर जताई चिंता

वहीं, पीएम मोदी ने भी इस आपदा पर चिंता जताई. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.  बचाव और राहत अभियान जारी है. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”

अमित शाह ने भी दिया हर संभव मदद का आश्‍वासन

हालांकि कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने से आई बाढ़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

अमित शाह ने भी अपने पोस्‍ट में लिखा कि ”किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है. एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं.  जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. ”

बता दें कि चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान 15 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं.  कुछ घायलों को किश्तवाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस आपदा में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढें:-किसी भी दुस्साहस का नतीजा होगा दर्दनाक’, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी का भारत ने दिया करारा जवाब, अमेरिका को लेकर भी कही ये बात

More Articles Like This

Exit mobile version