North Korea: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव से पूरी दुनिया ही वाकिफ है. दोनों देशों की ओर से सीमाओं पर अक्सर किसी न किसी मुद्दें को लेकर मतभेद और विवाद चलते रहते है. कभी उत्तर कोरिया के सैनिक दक्षिण कोरिया में घुस जाते हैं तो कभी दोनों देश बॉर्डर पर बड़े-बड़े लाउडस्पीकर के जरिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार करते हैं.
ऐसे में ही अब दक्षिण करिया की ओर से हाल ही में कहा गया है कि वह सीमा से लाउडस्पीकर हटा रहा है, जिससे उत्तर कोरिया के साथ हालात को सामान्य किया जा सके. लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के इस दावे को खारिज कर दिया कि उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई सीमा के पास से अपने कुछ लाउडस्पीकर हटा लिए हैं.
किम यो जोंग ने उड़ाया मजाक
किम यो जोंग ने सियोल सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह अब भी युद्ध से विभाजित दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की उम्मीद लगाए बैठे है. दरअसल, साऊथ कोरिया की सेना ने हाल ही में कहा था कि उसने उत्तर कोरिया को कुछ लाउडस्पीकर हटाते हुए देखा है. इससे कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने तनाव कम करने के प्रयास में सीमा पर लगाए गए अपने लाउडस्पीकर हटा दिए थे. ये लाउडस्पीकर पहले सीमा पार उत्तर कोरिया विरोधी प्रचार सामग्री प्रसारित करने के लिए उपयोग किए जाते थे.
‘वार्ता में नहीं है प्योंगयांग की रुचि‘
किम जोग की बहन ने एक बार फिर दोहराया कि प्योंगयांग की अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ लंबे समय से रुकी बातचीत को फिर शुरू करने में फिलहाल कोई रुचि नहीं है. यो जोंग ने इसके लिए वॉशिंगटन और सियोल के बीच होने वाले आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास का हवाला दिया, जिसे उत्तर कोरिया अपने प्रति शत्रुता के रूप में देखता है.
‘बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए‘
वहीं, किम के इस बयान को लेकर किए गए सवालों पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग जून ने कहा कि सेना ने उत्तर कोरिया के कुछ लाउडस्पीकर हटाने की पुष्टि की है. कर्नल ली ने आगाह किया है कि राजनीतिक मकसद वाले उत्तर कोरिया के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश: अवामी लीग ने देश के लिए अगस्त महीने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, यूनुस सरकार के इस फैसले की भी की आलोचना