इंडोनेशिया: भारी बारिश ने मचाई तबाही, सुमात्रा द्वीप पर बाढ़-भूस्खलन से 10 की मौत, कई लापता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indonesia: मूसलाधार बारिश ने इंडोनेशिया में मताबी मचाई है. इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लापता हो गए. बुधवार को पुलिस ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते हुई मानसूनी बारिश की वजह से नदियों के बांध टूट गए.

पुलिस ने बताया कि पहाड़ी गांवों में कीचड़ भर गया, चट्टानें और पेड़ गिर गए, जिससे भारी तबाही हुई. इन घटनाओं के बाद बचाव दल उत्तरी सुमात्रा प्रांत के छह क्षेत्रों में प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

बयान के मुताबिक, बचावकर्मियों ने बुधवार तक सबसे ज्यादा प्रभावित सिबोल्गा शहर से कम से कम पांच शव बरामद किए हैं. इसके साथ ही तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. पड़ोसी जिले मध्य तपनौली में भूस्खलन की चपेट में आकर कई घर तबाह हो गए, जिसमें कम से कम चार लोगों का एक परिवार मारा गया और बाढ़ से लगभग 2,000 घर और इमारतें जलमग्न हो गईं.

बाढ़ और भूस्खलन की वजह से पेड़ों के उखड़ने से दक्षिण तपनौली जिले में एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मंडेलिंग नटाल जिले में एक पुल नष्ट हो गया और 470 घर जलमग्न हो गए. बयान में कहा गया है कि नियास द्वीप में कीचड़ और मलबे के कारण एक मुख्य सड़क बाधित हो गई है.

सिबोलगा के पुलिस प्रमुख एडी इंगंटा ने कहा कि आपातकालीन आश्रय स्थल स्थापित कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों से तत्काल घर खाली करने का आग्रह किया है. पहाड़ी शहर में छह भूस्खलनों में 17 घर और एक कैफे ध्वस्त होने के बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार बारिश से और ज्यादा भूस्खलन की संभावना है.

इंगंटा ने कहा कि खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से बचाव अभियान में रुकावट आई है. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों के कठिन परिस्थितियों से जूझने के कारण पहुंच सीमित बनी हुई है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के दो इलाकों में 10 दिनों के अभियान के बाद राहत कार्यों की मंगलवार को आधिकारिक समाप्ति का ऐलान किया था. कुछ ही घंटों बाद सुमात्रा द्वीप पर बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन का कहर देखने को मिला.

Latest News

Samvidhan Divas: पुरी बीच पर दिखी संविधान की शानदार झलक, सुदर्शन पटनायक ने 6 टन रेत से बनाया सैंड आर्ट

Samvidhan Divas: दुनिया भर में अपनी अनोखी सैंड आर्ट के लिए मशहूर और पद्म श्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक...

More Articles Like This

Exit mobile version