Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगते ही यहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. रिहायशी और कारोबारी इलाके में स्थित इस इमारत से आग की ऊंची लपटों के बीच पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग एक कार्यालय की इमारत में आग लगी है. आग की जद में आने से कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आग की लपटों ने सात मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया, जिससे घना काला धुआं आसमान में फैल गया. आग लगने के बाद सेंट्रल जकार्ता के एक इलाके और उसके आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं.

