इराकः इराक से भीषण आग्निकांड की खबर सामने आई है. पूर्वी इराक के अल-कुट शहर के एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 50 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं. हालांकि, फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में लगा हुआ है.
गवर्नर ने कहा
समाचार एजेंसी आईएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के अंदर घोषित कर दिए जाएंगे.