Stock Market: ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 50.93 अंक की बढ़त लेकर 82,685.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 21.65 अंक की मामूली तेजी के साथ 25,233.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी भी 57,100 पर धीमी शुरुआत के साथ ओपनिंग की. स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी मिडकैप 100 0.21 प्रतिशत बढ़कर 59,745 के स्तर पर खुला.
इन स्टॉक्स पर आज है फोकस
आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान टेक महिंद्रा, एंजेल वन, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, मारुति सुजुकी इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हिंदुस्तान जिंक, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस पर विशेष फोकस रहेगा.
एशियाई शेयर बाजार में आज का रुख
एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिली. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.26 फीसदी नीचे आया, जबकि कोसडैक इंडेक्स लगभग स्थिर बना रहा. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स बाकी एशियाई बाजारों के ट्रेंड से उलट रहा और 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- जून में 11.5% की मजबूत दर से बढ़ा भारतीय Pharma Market: रिपोर्ट