Bullet Train Project: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने कैलिफोर्निया की हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए संघीय वित्त पोषण को रद्द कर दिया है, जिससे इस बात को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है कि राज्य प्रशासन सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स के बीच यात्रियों के लिए बुलेट ट्रेन बनाने के अपने लंबे समय से विलंबित वादे को कैसे पूरा करेगा.
इस परियोजना के लिए अमेरिकी परिवहन विभाग ने 4 अरब डॉलर की धनराशि वापस लेने की घोषणा की है. हालांकि इसका संकेत कुछ हफ्ते पहले भी दिए गए थें. कुल मिलाकर, परियोजना के लिए एक-चौथाई से भी कम धनराशि संघीय सरकार की ओर से मुहैया कराई गई है, जबकि शेष धन राशि राज्य सरकार द्वारा दी गई है.
राष्ट्रपति और परिवहन मंत्री ने की इस योजना की आलोचना
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और परिवहन मंत्री सीन डफी, दोनों ने ही इस परियोजना की कड़ी आलोचना की. साथ ही उन्होंने इसे ‘‘कहीं नहीं जाने वाली ट्रेन’’ बताया. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘‘जिस रेलमार्ग का हमसे वादा किया गया था, वह आज तक नहीं बना और कभी बनेगा भी नहीं.
कैलिफ़ोर्निया के लिए बड़ा झटका
ट्रंप प्रशासयन का यह फैसला कैलिफोर्निया के लिए नया झटका है, जिसने देश में पहली बार लागू किए गए नए गैस-चालित कारों की बिक्री को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के नियम को अवरुद्ध कर दिया है, विश्वविद्यालय प्रवेश नीतियों की जांच शुरू कर दी है और ट्रांसजेंडर लड़कियों को लड़कियों के खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने पर वित्त पोषण बंद करने की धमकी दी है.
इसे भी पढें:-SCO में भारत के बाद अब चीन ने भी आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात