जयपुर: SMS अस्पताल में लगी आग से 7 लोगों की मौत, PM मोदी, CM भजनलाल ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में दर्दनाक हादसा हो गया. अस्पताल में आग लगने से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसा ट्रॉमा सेंटर के दूसरी मंजिल स्थित न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ. स्टोर में रात 11 बजकर 20 मिनट पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे स्टोर में रखे पेपर, आईसीयू के सामान, ब्लड सैंपलर ट्यूब में आग लग गई. इसके बाद ज़हरीला धुआं ICU में भरने लगा.

पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब अस्पताल में आग लगी, उस वक्त डॉक्टर और कंपाउंडर वहां से भाग खड़े हुए. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है.

जयपुर की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने जयपुर की अग्निकांड की घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के हवाले से लिखा कि राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Hero Image

पूर्व सीएम ने गहलोत ने घटना पर जताया दुख

वहीं, अस्पताल में हुई इस घटना पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र ‌स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके.

Latest News

सितंबर में भारत के सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूती, PMI से बढ़े विकास के संकेत

भारत के सेवा क्षेत्र ने सितंबर महीने में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है. एसएंडपी ग्लोबल द्वारा सोमवार को जारी...

More Articles Like This