जयपुर में नीले ड्रम में मिला पति का शव, रहस्यमय तरीके से लापता हुए पत्नी और 3 बच्चे

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaipur Crime News: देशभर में नीले ड्रम का खौफ मंडरा रहा है. शादी करते ही पतियों को ये डर सता रहा कि कहीं उनकी भी पत्नी फिल्डिंग न सेट कर दे. इसी बीच राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने पतियों के डर को और बढ़ा दिया है. दरअसल, यहां एक व्यक्ति का शव घर की छत रक नीले ड्रम में मिला है. वहीं, उसकी पत्नी और 3 बच्चे गायब हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

ये घटना 17 अगस्त की है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले के निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है. हंसराम यहां किराये के मकान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था. फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.

शव पर डाला गया था नमक (Jaipur Crime News)

घर के आसपास के लोगों ने दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छत पर रखे नीले ड्रंम की तलाशी ली, जिसमें हंसराम का शव मिला. पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक पर धारदार हथियार से वार किया गया था और शव को जल्दी सड़ाने के लिए उस पर नमक डाला गया था.

मकान मालिक का बेटा भी है गायब  

पुलिस को मामले की जांच में ये जानकारी मिली है कि हंसराम पिछले डेढ़ महीने से आदर्श कॉलोनी में किराये पर रह रहा था. वो एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था. इस घटना के बाद उसकी पत्नी सुनीता और 3 बच्चे गायब हैं. इसके अलावा मकान मालिक के बेटे जितेंद्र का भी कुछ पता नहीं चल रहा. इससे ये गुत्थी और उलझ गई है.

स्थिति हत्या और अपहरण की तरफ करती है इशारा

मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को ये पता चला कि हंसराम शराब का सेवन करता था. वो अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था. 16 अगस्त की शाम से ही सराम का परिवार और जितेंद्र गायब हैं. ऐसे में ये स्थिति हत्या और अपहरण दोनों की ओर इशारा करती है. पुलिस कॉल डिटेल्स, इलाके के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल हंसराम के परिवार और जितेंद्र की तलाश की जा रही है.

आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद की है संभावना

वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लोग परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जता रहे. पुलिस इस मामले की कई पहलुओं से जांच कर रही है. उनका मानना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद हो सकता है. हालांकि, जब तक हंसराम के परिवार और जितेंद्र का कोई सुराग नहीं मिल जाता, तब तक ये गुत्थी और उलझती जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार के सीतामढ़ी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

Latest News

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ से हुई मौतों पर व्यक्त किया दुख

UN chief on India Pakostan Floods: भारत और पाकिस्तान में हाल में आई अचानक बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया....

More Articles Like This

Exit mobile version