Jammu Kashmir: रामबन में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान बलिदान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रविवार को भीषण सड़क हादसे हो गया. सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा रामबन जिले में हुआ है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को सेना का ट्रक फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ. सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था.

दुर्घटना के तत्काल बाद, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन सैनिक बलिदान हो गए. शहीद हुए सैनिकों के नाम अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर है. उनके शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में बदल गया. सेना और प्रशासन ने जवानों के बलिदान पर शोक व्यक्त किया है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

Latest News

प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को मिल रहा है वैश्विक मंच

आज की दुनिया जहां सजग जीवनशैली, संतुलित यात्रा और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होती जा रही है, वहीं,...

More Articles Like This