Jammu-Kashmir: बीएसएफ ने रामगढ़ बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Intruder Pile: बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती देर रात एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया. यह कार्रवाई माजरा पोस्ट के पास की गई, जहां संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सतर्कता बरती और जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए को मार गिराया. घटना के बाद बीएसएफ ने मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के लाहौर का निवासी था. फिलहाल, शव को आगे की कानूनी प्रक्रिया और पहचान की पुष्टि के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अस्पताल लाया जा रहा है.

पूरे मामले की जांच बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं, जबकि सीमा क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई है.

Latest News

‘जीवन का सबसे बड़ा सम्मान’, गणतंत्र दिवस समारोह में बोली उर्सुला वॉन, शेयर किया वीडियों   

Republic Day Celebrations: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 77वें गणतंत्र दिवस के आयोजन समारोह में...

More Articles Like This