जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बाइक और एक अन्य वाहन से टकराई बस, CRPF जवान सहित चार की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उधमपुर: मंगलवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरी इलाके में शारदा मंदिर के नजदीक तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि यह हादसा तेज रफ्तार यात्री बस की गलत साइड से आ रही मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के कारण हुआ. अचानक ब्रेक लगने से बस में सवार सीआरपीएफ जवान सहित दो यात्री आपात कालीन खिड़की टूटने से नीचे खाई में गिर गए.

ट्रैफिक पुलिस, प्रत्यक्षदर्शियों और सीआरपीएफ के मुताबिक, डोडा की तरफ से जम्मू जा रही यात्री बस जैसे ही शारदा माता मंदिर के पास खैरी इलाके में पहुंची. उसके सामने गलत दिशा में आ रही मोटरसाइकिल से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

मैकेनिक थे हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार

टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से के नीचे चली गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक मैकेनिक थे, जो सड़क किनारे खड़े खराब टाटा मोबाइल वाहन को ठीक करने के लिए आ रहे थे. इस हादसे में दोनों मैकेनिकों की मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बस का आपातकालीन दरवाजा खुलने से खाई में गिर दो लोग, मौत

वहीं, हादसे के दौरान बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से बस का आपातकालीन दरवाजा खुल गया, जिससे दो यात्री नीचे सड़क से फिसलते हुए पुल के नीचे गहरी खाई में गिर गए. इनमें 52वीं बटालियन सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल था, जो किश्तवाड़ से छुट्टी पर अपने घर जा रहा था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना की जांच में जुटी पुलिस

क्कर से सड़क किनारे खड़ा खराब पिकअप वाहन भी सड़क किनारे नाले में जा गिरा. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

WhatsApp, Insta और Facebook चलाने के लिए भी अब देने होंगे पैसे? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में Meta

Meta Premium Subscription: इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल आजकल लगभग सभी लोग ही करते है, जिसके लिए यूजर्स...

More Articles Like This