जम्मू-कश्मीर: डोडा में फटा बादल, कई घर तबाह, अब तक तीन लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cloud Burst In Doda: एक बार फिर बादल फटने से जम्मू-कश्मीर के डोडा में तबाही मच गई है. बताया जा रहा है कि दस से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं. डोडा जिले में लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं. बताया गया है कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ये बादल डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में फटा है. जहां अचानक से तबाही मच गई है. मालूम  कि इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा जमा हो गया और कई मकान तबाह हो गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच चुकी है. इसके अलावा प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. जिससे लोग भय के बीच चिंतित हैं.

डिप्टी कमिश्नर हरविंदर बताया

डिप्टी कमिश्नर हरविंदर बताया कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं. बादल फटने से एनएच-244 भी बह गया.  उन्होंने कहा कि हमारी टीम उसे बहाल करने में जुटी है. अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीजन में है. 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है.

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि एक निजी स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हुआ है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. चिनाब नदी का उच्चतम जलस्तर 900 फीट है और वर्तमान में यह 899.3 मीटर तक पहुंच चुका है, यानी सवा मीटर का अंतर है. जिस तरह से बारिश हो रही है, हमें आशंका है कि एचएफएल टूट जाएगा. हमने चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Latest News

PM Surya Ghar Scheme: रील बनाइए, कैश इनाम पाइए – सरकार का खास कॉन्टेस्ट शुरू

सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी! सरकार ने PM Surya Ghar Free Electricity Scheme पर Reel Making Contest शुरू किया है. टॉप 20 रील को ₹2000 का कैश इनाम मिलेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version