Jammu-Kashmir: हाईवे पर IED बरामद, बम निरोधक दस्ता मौके पर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir: श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसे सिलेंडर के अंदर भरा गया है. इसे आईईडी माना जा रहा है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लावपोरा इलाके के पास यह संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को रोका गया है.

सातवें दिन भी राजोरी-पुंछ में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू संभाग के जिला पुंछ और राजोरी के जंगलों में छिपे दहशतगर्दों की तलाश में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रीय राइफल, सेना के पैरा कमांडो, सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और पुलिस की एसओजी ने जंगलों को खंगाल रही है. इस ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर और ड्रोन की सहायता ली जा रही है.

हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी तलाश
सुरक्षाबल राजोरी के बुद्धल, थन्नामंडी, दरहाल, शाहदरा शरीफ, डीकेजी, भंगाई, मंजाकोट, कोटरंका के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. घने जंगलों में बनी गुफाओं में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी तलाश की जा रही है.

Latest News

‘हम शांति के रक्षक…तो छिड़ जाते कई युद्ध’, अमेरिकी ट्रैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी सफाई

Donald Trump on tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार सिर्फ भारत पाकिस्‍तान ही नहीं बल्कि कई युद्धों...

More Articles Like This

Exit mobile version