जम्मू-कश्मीर: अब ऑपरेशन ‘शिवशक्ति’ शुरू, LoC के पास मारे गए दो आतंकी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पुंछः भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के खात्मे के लिए श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) चलाया था. इसी कड़ी में बुधवार को पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति  (Operation Shivshakti) नाम दिया है.

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इस अभियान को लेकर अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को असफल कर दिया. आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा. फिलहाल, ऑपरेशन जारी है.

शुरुआत में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि पुंछ सेक्टर के जनरल इलाके में बाड़ के पास सैनिकों ने दो संदिग्धों की गतिविधि देखी है. इस बीच गोलीबारी भी हुई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोका तो मुठभेड़ शुरू हो गई.

सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान दो आतंकियों को गोली लगी.

मालूम हो कि इससे पहले रविवार को सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव चलाया था. इस अभियान के तहत श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. इनमें पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथी आतंकी शामिल थे.

इन्हें मार गिराने के लिए दो दिन पहले सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया था, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहा. ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की पहचान सुलेमान शाह, जिबरान और अबू हमजा अफगानी के रूप में हुई थी.

Latest News

CM योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक, MLA डॉ. राजेश्वर सिंह रहे मौजूद

Lucknow: बुधवार को सीएम आवास पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी...

More Articles Like This