जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, कुपवाड़ा से आतंकियों के तीन मददगारों को दबोचा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त से पहले सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के वजहामा हंदवाड़ा में आतंकियों के तीन मददगारों को दबोचने में सफलता पाई है. इनके पास से हथियार बरामद हुआ है.

सुरक्षाबलों के फंदे में आए आतंकियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित पुत्र शरीफदीन पंडित निवासी बोनपोरा लंगेट, सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी चकपरीन और अशफाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक निवासी करालगुंड के रूप में हुई है. इनके पाससे एक पिस्टल, पिस्टल के दो कारतूस, एके-47 राइफल के 20 कारतूस और 20 पोस्टर मिले बरामद हुए हैं.

उड़ी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठिए को किया ढेर

इससे पहले बीते बुधवार को उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस बीच गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान बलिदान हो गया.

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया. इस घुसपैठिए को बीएसएफ ने चेतावनी को नज़रअंदाज कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश करने पर मार गिराया था.

Latest News

‘लंबे समय तक…’, अमेरिका को पाक से महंगी पड़ेगी दोस्ती, दोनों के रिश्ते पर पूर्व डिप्लोमैट ने कसा तंज

INDIA-US : हाल ही में हुई अमेरिका और पाकिस्तान की नई-नई दोस्ती काफी चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों...

More Articles Like This