जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में इस आतंकी ठिकाने को सुरक्षा बलों ने ढूंढ निकाला. रविवार देर रात सेना, पुलिस और एसओजी सहित सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला, जहां से कई 5 आईईडी (IED), वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए.
फॉक्स होल का हुआ था भंडाफोड़
इससे पहले भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक ‘फॉक्स होल’ (छिपने का गड्ढा) का भंडाफोड़ हुआ था, जहां 30 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी. इस ‘फॉक्स होल’ की बनावट और उसमें छिपाए गए संसाधनों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया था. करीब छह फीट गहरे और आठ फीट चौड़े इस भूमिगत गड्ढे में आतंकियों ने लंबे समय तक टिकने वाले ठिकाने की व्यवस्था बना रखी थी. यहां पर आतंकियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार और अन्य जरूरी सामान छिपाया था.