जौनपुरः पशु तस्करों ने ली सिपाही की जान, पुलिस मुठभेड़ में एक तश्कर ढेर, दो घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जौनपुरः यूपी के जौनपुर में पुलिस की पशु तस्करों की मुठभेड़ हुई. शनिवार की देर रात चंदवक के कोइलारी गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक पशु तश्कर, जलालपुर के कथवा निवासी सलमान ढेर हो गया. जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि कल रात ही पशु तस्करों ने चंदवक थाने में तैनात सिपाही को वाहन से रौंद कर मार दिया था.

शनिवार की देर रात हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है.

पिकअप रोकने के दौरान तस्करों ने रौंद दिया था सिपाही को

इस सूचना पर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई. इस दौरान पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर कर बैरिकेडिंग कर दिया. कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, हालांकि चालक पिकअप नहीं रोका.

इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे निकलने लगे. कुछ दूरी पर चंदवक थाने पर तैनात चंदौली निवासी लगभग 35 वर्षीय पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह किनारे खड़े थे. पिकअप चालक उन्हें रौंदते हुए आजमगढ़ की तरफ भाग गए. तत्काल दुर्गेश सिंह को वाराणसी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पशु तस्कर सलमान को ढेर कर दिया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Latest News

US: ह्वाइट हाउस में 2 आतंकियों की नियुक्ति, एक का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध

US News: अमेरिका में ह्वाइट हाउस एडवाइजरी बोर्ड में 2 आतंकवादियों की नियुक्ति की गई है. ट्रंप प्रशासन के...

More Articles Like This