Jharkhand: झारखंड में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट,CRPF के तीन जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चाईबासाः झारखंड में नक्सलियों का बड़ा हमला किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिबा के समीप जंगल में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के तीन जवानों के घायल होने की सूचना है.

घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रांची भेजने के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में कंपनी कमांडर जी जे साई, आपरेटर व एक जवान जख्मी घायल हुआ है. ये सीआरपीएफ 197 बटालियन की डी कंपनी के जवान हैं.

हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है, लेकिन कोल्हान और सारंडा क्षेत्र से नक्सलियों की पूरी तरह सफाया को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस, कोबरा बटालियन लगातार अभियान चला कर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम और नक्सली डंप को ध्वस्त किया जा रहा है. इससे बौखलाए नक्सली सर्च आपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवानों को लगातार टारगेट किए हुए हैं.

Latest News

अमेरिकी दौरे पर जाएंगे तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन, F-35 फाइटर जेट को लेकर हो सकती है बड़ी डील

US-Turkey Relations : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि वे 25 सितंबर...

More Articles Like This

Exit mobile version