बीजिंग: रविवार को ‘कजिकी’ तूफान ने दक्षिणी चीन के हैनान द्वीप और आस-पास के गुआंगदोंग प्रांत के हिस्सों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से तबाही मचा दी. अब यह तूफान खुले समुद्र के ऊपर से गुजरते हुए वियतनाम के मध्य तट की ओर बढ़ रहा है. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, तूफान के खतरे को देखते हुए संभावित रूप से खतरनाक इलाकों से लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
162 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं
इस तूफान से पहले मछली पकड़ने वाली नावों को बंदरगाह पर वापस बुला लिया गया और 21,000 से ज्यादा चालक दल के सदस्य भी तट पर लौट आए है. गुआंगदोंग रेडियो और टेलीविजन द्वारा पोस्ट किए गए एक छोटे वीडियो में तेज हवाओं के कारण पेड़ों की शाखाएं टूटती दिखीं और एक नाव जोर-जोर से हिलती नजर आई. लहरें घाट पर चढ़ती हुई दिखीं, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कजिकी तूफान ने समुद्र के ऊपर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए और अधिक ताकत हासिल कर ली है. इसकी अधिकतम स्थिर हवाएं 162 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई हैं.
हैनान में भारी वर्षा की संभावना
हैनान द्वीप के दक्षिणी हिस्सों, विशेष रूप से प्रसिद्ध समुद्र तटीय स्थल सान्या में 25 से 35 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
सान्या शहर प्रशासन ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में नागरिकों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. ‘कजिकी’, जिसका अर्थ जापानी भाषा में स्पीयरफिश या स्वॉर्डफिश होता है, के सोमवार की दोपहर तक वियतनाम के तटीय इलाके में टकराने की संभावना है.
नावों को समुद्र में जाने पर रोक
वियतनाम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,तूफान के पहुंचने से पहले शहर के किसान तेजी से अपनी धान की फसल काटने में जुटे हैं. तटीय प्रांतों ने सोमवार से नावों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है और जो नावें समुद्र में हैं, उन्हें तत्काल वापस लौटने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन ने राज्य और नगर पालिकाओं को तटबंधों, जलाशयों और सिंचाई प्रणालियों को मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं.