कालाढूंगी: तीन बाइकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले दो युवक, चार घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कालाढूंगी: शुक्रवार की देर रात हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन बाइकों की टक्कर के बाद एक बाइक में आग लग गई. इस हादसे में जहां दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रहे केटीएम बाइक सवार सामने से आ रहे स्पलेंडर बाइक सवार से टकरा गए. इस टक्कर के बीच बीच पास से निकल रहे तीसरे बाइक सवार दो लोग भी इनकी जद में आ गए.

टक्कर के बाद फटी बाइक की टंकी, लगी आग

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केटीएम बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई, जिससे आग लग गई. इस बाइक पर सवार दो दो युवकों की जिंदी जलकर मौत हो गई. वहीं हादसे में एक दंपती सहित चार लोग झुलस गए. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले गई, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया.

स्थानीय लोगों ने युवकों को बचाने का किया प्रयास

आग में जल रहे केटीएम बाइक में सावार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और दोनों ने मौके पर ही मौत हो गई. युवकों के कपड़े, मोबाइल व पर्स आदि भी जलने के कारण केटीएम बाइक सवारों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलसे

वहीं, मुरादाबाद में भर्ती अपनी मां का हालचाल लेने के बाद अपनी स्प्लेंडर बाइक से लौट रहे गौजाजाली हल्द्वानी निवासी 46 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. तीसरी बाइक पर सवार गुलजारपुर थाना कलाढूंगी निवासी जगदीश सैनी व राजन सिंह बोहरा उर्फ राजू को मामूली चोटें आई हैं.

सीओ सुमित पांडे ने बताया

इस संबंध में सीओ रामनगर सुमित पांडे ने बताया कि देर रात यह दुर्घटना हुई. उक्त घटना में केटीएम सवार दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है.

Latest News

ब्राह्मण करता है संस्कार और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा...

More Articles Like This