कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, ऑफिस में की थी अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramachandra Rao: सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि, इस बार वो अपने पिता कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, रामचंद्र राव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ऑफिस में अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना के बाद कर्नाटक में बवाल मचा है.

Ramachandra Rao ने किया आरोपों का खंडन

वायरल वीडियो में रामचंद्र राव अपने ऑफिस में वर्दी पहने कई महिलाओं को गले लगाते और किस करते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने जानकारी दी कि ये दृश्य डीजीपी कार्यालय के अंदर चुपके से रिकॉर्ड किए गए हैं. वीडियो में महिलाएं हर मौके पर अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिनके साथ रामचंद्र राव अपनी ड्यूटी के दौरान आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उनके खिलाफ जबरदस्ती के कोई आरोप नहीं लगे हैं. भारी बवाल मचने के बाद राव ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ये मॉर्फ्ड वीडियो है. लोग उन्हें फसाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विभाग से मांगी जानकारी

ये मामला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग से जानकारी मांगी. सूत्रों के मुताबिक सीएम इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज थे. उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी मांगी कि पुलिस विभाग के अंदर ऐसी घटना कैसे घट सकती है. वहीं, इसके बाद रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना के बाद राज्य की सिद्धारमैया सरकार बेहद दबाव में थी.

वीडियो को मनगढ़ंत बताया

वहीं, रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को खारिज किया है और वीडियो को मनगढ़ंत बताया. उन्होंने ये दावा किया कि उनके खिसाफ साजिश रची जा रही है. रॉव ने कहा कि मैं 8 साल पहले बेलगावी में था बहुत समय हो गया है. हमने इस बारे में अपने वकील से बात की है और हम कार्रवाई कर रहे हैं. यह हमारे लिए चौंकाने वाला है. ये वीडियो पूरी तरह से झूठा है. मुझे नहीं पता कि कुछ हुआ है या नहीं, बिना जांच के यह सामने नहीं आ सकता और इसकी जांच होनी चाहिए. इस विवाद के बाद रामचंद्र राव ने गृह मंत्री से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- भारत-यूएई के बीच और भी मजबूत होंगे संबंध, 2032 तक द्विपक्षीय व्यापार 200 अरब डॉलर करने का तय किया लक्ष्य

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में शार्क का आंतक! अब सर्फर पर किया जानलेवा हमला, तीन दिन में चौथा अटैक, कई समुद्र तट बंद

Sidney: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के तट पर शार्क ने आंतक मचा रखा है. मंगलवार को पॉइंट प्लोमर...

More Articles Like This

Exit mobile version