kashmir: पर्यटकों के लिए आज से फिर खुल जाएगा गुलमर्ग का द्रंग, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से था बंद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Drang Of Gulmarg: कई महीने बंद रहने के बाद एक बार फिर सोमवार से गुलमर्ग का मशहूर पर्यटन स्थल द्रंग पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों की वजह से यह पर्यटन स्थल बंद चल रहा था.

मालूम हो कि बीते अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा खतरे के मद्देनजर कश्मीर के लगभग 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. इनमें द्रंग भी शामिल था. इस हमले ने पूरे क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियों को गहरा झटका दिया था. तंगमार्ग स्थित द्रंग के फिर से खुलने का फैसला सिविल और पुलिस प्रशासन की सकारात्मक सुरक्षा रिपोर्ट के बाद लिया गया है.

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आगामी शीतकालीन पर्यटन सीजन के मद्देनजर यह स्थान पूरी तरह तैयार है और पर्यटकों का स्वागत करने को आतुर है. इसी बीच गुलमर्ग के विधायक फारूक अहमद शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा समर्पित पुलिस व सिविल प्रशासन को द्रंग पर्यटन स्थल को दोबारा खोलने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है. विधायक ने कहा कि इसका पुनः खुलना क्षेत्र के पर्यटन परिदृश्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही गोगलदारा, श्रंज फॉल और बोटापथरी जैसे अन्य खूबसूरत स्थल भी पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक विकास को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ग्रेटर गुलमर्ग के विजन को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

More Articles Like This

Exit mobile version