कोलकाता: स्टेडियम में मेसी के फैंस का बवाल, फेंकी कुर्सियां और बोतलें, CM ममता ने मांगी माफी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Messi Fans Cause a Commotion: शनिवार दोपहर कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोन मेसी के सम्मान समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हुआ. मेसी को ठीक से न देख पाने से गुस्साए हजारों दर्शकों ने स्टेडियम में पानी की बोतलें फेंकने शुरू कर दिए और ग्राउंड पर उतरकर शोर-शराबा के बीत तोड़फोड़ की. घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने मांफी मागी.

बीच रास्ते से लौटी सीएम ममता बनर्जी

सुरक्षा कारणों से निर्धारित समय से पहले मेसी को स्टेडियम से निकालकर ले जाया गया. समारोह में शामिल होने जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीच रास्ते से लौट गई. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए.

दर्शकों ने लगाया आरोप

बताया गया है कि मेसी के स्टेडियम की परिक्रमा करने के दौरान हंगामा शुरू हुआ. दर्शकों का आरोप है कि मेसी को करीब 100 लोगों ने घेर रखा था, जिसके कारण वे उन्हें देख नहीं पा रहे थे. उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदा था. वहीं कुछ का आरोप है कि खेल मंत्री अरूप बिस्वास व अन्य वीवीआइपी मेसी के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे, इसलिए उन्हें घेरकर रखे हुए थे. खेल मंत्री ने अपने लोगों से ही स्टेडियम भर दिया था.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में मेसी इवेंट में हुई अव्यवस्था पर हैरानी जताई है और घटना की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई है.

ममता बनर्जी ने पोस्ट करते हुए माफी मांगी

ममता बनर्जी ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में आज हुई अव्यवस्था से मैं बहुत दुखी और हैरान हूं. मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेस्सी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं.

मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य शामिल होंगे. यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी. एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं.

बीजेपी ने लगाया सुरक्षा की कमी का आरोप

उधर, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल पार्टी पर पूर्ण कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आलोचना की.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूरी तरह से कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए इसे शर्मनाक बताया. भाजपा ने वैश्विक दिग्गज के कोलकाता कार्यक्रम के लिए बिल्कुल भी योजना न होने और सुरक्षा की कमी का आरोप लगाया है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उम्मीद से भरे हजारों प्रशंसक उन्हें देख तक नहीं पाए, जबकि अयोग्य टीएमसी नेताओं ने उन्हें घेर रखा था. एक वैश्विक दिग्गज, भारी जनसमर्थन और फिर भी शून्य योजना. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तरह शर्मनाक. ममता बनर्जी एक कार्यक्रम का आयोजन या प्रबंधन भी नहीं कर सकतीं.

Latest News

ईरान में मानवाधिकारों पर फिर हमला, नोबेल विजेता नरगिस गिरफ्तार, समर्थकों में भारी आक्रोश, रिहाई की मांग

Dubai: ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार कर लिया है. अचानक उनकी गिरफ्तारी से समर्थकों...

More Articles Like This