UP News: लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए विशेष पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया है. यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से किसानों के खेतों और आबादी वाले इलाकों के आसपास चहलकदमी कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था.
तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया था पिंजरा
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरी बांधी थी. गुरुवार को तेंदुआ बकरी का शिकार करने के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा.
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
तेंदुए के पकड़े जाने की खबर इलाके में फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. उपनिदेशक (बफर जोन) दुधवा टाइगर रिजर्व नवीन खड़ेलवाल ने बताया कि तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने का निर्णय लिया जाएगा.
वन विभाग की सतर्कता
वन विभाग ने लखीमपुर खीरी में तेंदुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. हाल ही में वन विभाग ने 8 तेंदुओं के इलाके में होने की जानकारी दी थी. वन विभाग की टीम तेंदुओं को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
तेंदुए के आतंक से मुक्ति
वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुए के फंसने बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदुए के आतंक से मुक्त होने के बाद ग्रामीण अपने खेतों में काम कर सकेंगे और बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे. ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)