टैक्स कटौती से भारतीय सेना को बड़ा फायदा, हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट…

GST Council : जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में अहम फैसले लिए गए हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि भारतीय सेनाओं के हथियारों जैसे मिलिट्री एयरक्राफ्ट और सैन्य उपकरणों पर लगे गु्ड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को पूरी तरह खत्म कर दिया है. इसके साथ ही 28 प्रतिशत जीएसटी ड्रोन पर से भी हटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पहले जिन हथियारों पर 18 प्रतिशत जीएसटी था, अब उसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. बता दें कि इनमें सी-295 मीडियम वेट विमान (जिन्हें बड़ोदरा में एयरबस और टाटा कंपनी मिलकर बना रही है) और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- सी-130 (अमेरिका से लिए गए विमान) शामिल है.

शिप से लॉन्च होने वाली मिसाइल पर जीएसटी खत्म

इसके साथ ही रिमोटली पायलट एयरक्राफ्ट, जिनका इस्तेमाल मिलिट्री द्वारा किया जाता है, इस पर अब पूरी तरह से जीएसटी खत्‍म कर दिया गया है. इसके अलावा शिप से लॉन्च होने वाली मिसाइल, फ्लाइट मोशन सिम्युलेटर से भी जीएसटी खत्‍म कर दी गई है.

इन उपकरणों पर लगी 5 प्रतिशत जीएसटी

इतना ही नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सॉफ्टवेयर से चलने वाले रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस से भी हटा दिया है. ऐसे में जानकारी देते हुए बता दें कि पहले इन पर 18-28 प्रतिशत तक जीएसटी लगता था लेकिन अब उन पर 5 प्रतिशत जीएसटी चार्ज कर दिया गया है. साथ ही  वॉकी-टॉकी टैंक और आर्मर्ड व्हीकल्स पर 12 प्रतिशत से अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दी गई है.

 इसे भी पढ़ें :- डायबिटीज का रामबाण इलाज, मरीजों को रोजाना इस चूर्ण का करना चाहिए सेवन, कम होगा शुगर

Latest News

More Articles Like This

Exit mobile version