Lakhimpur Kheri: युवक ने शराब पीने का किया विरोध, गोली मारकर की हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी से ससनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां शराब पीने का विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने गोली मारकर एक युवक को मौत की नींद सुला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

बन रहे पंप पर काम करता था बलराम
जाानकारी के अनुसार, हरियाणा के कैथल सदर थाना के गांव सिरटा निवासी बलराम पुत्र रंजीत (43) लखीनपुर खीरी शहर में सेठ घाट रोड पर बन रहे पंप पर काम करने आया था. बताया जा रहा है कि वह बलराम पंप के पास ही रहता था. मंगलवार की देर रात तीन युवक शराब की बोतल लेकर पंप के पास बैठकर शराब पीने लगे.

रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
इन युवकों पर नजर पड़ने पर बलराम ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो युवकों ने उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जांच मेंज में जुटी है.

Latest News

PM Modi Birthday Gift: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया था गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा...

More Articles Like This