‘हम उसके पीछे पड़े हुए हैं…, कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में तीन जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उसकी वजह भी बताई है. ये मामला वसूली का है.

Lawrence Bishnoi Gang ने बताई वजह

सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार नवी तेसी नाम के शख्स ने लॉरेंस के नाम पर 5 मिलियन (50 लाख रुपए) की वसूली की, जिसकी वजह से लॉरेंस के गैंग ने उसके ठिकानों को निशाना बनाया. लॉरेंस के नाम पर 5 मिलियन की वसूली करने वाले नवी तेसी नाम के इस शख्स के तीन अलग-अलग ठिकानों पर फायरिंग की गई. बता दें, लॉरेस के गैंग ने इस घटना को ऐसे समय में अंजाम दिया, जब कनाडा में हाल ही में उसे आतंकवादी घोषित किया जा चुका है.

गायकों से 5 मिलियन की वसूली की

नवी पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गायकों से 5 मिलियन की वसूली की है. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल नाम के शख्स ने चेतावनी जारी की है कि गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग करने वालों की अब वह खुद जिम्मेदारी लेगा. फायरिंग को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जो लोग कनाडा में वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं.”

हमारा इरादा गलत नहीं है

पोस्ट में उसने यह भी कहा कि नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं. पोस्ट में आगे कहा गया कि व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.

ये भी पढ़ें- जबलपुर में हादसा: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के ट्रक में उतरा करंट, दो लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

कानपुर: किसी और से बात करती थी पत्नी, पति ने खामोश कर दी उसकी जिंदगी, खुद भी मौत को लगाया गले

कानपुर: यूपी के कानपुर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी द्वारा किसी...

More Articles Like This

Exit mobile version