Lucknow: आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, पुलिस ने रोका, पेट्रोल बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: लखनऊ से हैरान करने वाली खबर आ रही है. गुरूवार को पीलीभीत के एक परिवार पांच लोगों ने विधानभवन के बाहर आत्मदाह करने पहुंचा. संयोग अच्छा रहा कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाना ले गई.

परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस संबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि पीलीभीत के पीसलपुर के जोगीठेर निवासी कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया था. उनका आरोप है कि वह जब मामले की शिकायत करने पीसलपुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.

इससे निराश होने पर कृष्ण कुमार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 9 बजे पत्नी माया देवी, बेटा पंकज, प्रमोद व बेटी स्वाति के साथ विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि विधान भवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लगने पर परिवार को पकड़ लिया था. इनके पास से दो लीटर पेट्रोल मिला है.

Latest News

Bihar Murder: खगौल में गोली मारकर स्कूल संचालक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Murder:  बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधी आएदिन संगीन वारदातों को...

More Articles Like This

Exit mobile version