महाराष्ट्र: मकान में लगी भीषण आग, बुझ गया चार लोगों के जीवन का दिया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से दुखद खबर सामने आई है. यहां मकान एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. यह दुर्घटना सांगली जिले में हुई. मृतकों में एक दंपति, उनकी बेटी और 3 साल की पोती शामिल हैं. घटना की जानकारी पुलिस की टीम ने दी है.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग सोमवार की सुबह करीब 9 बजे वीटा शहर के सावरकर नगर में घर के बेसमेंट पर स्थित बर्तन और बिजली के सामान की एक दुकान में लगी थी. शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी थी. धीरे-धीरे ये पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई, जहां परिवार रह रहा था.

मृतकों में पति-पत्नी, बेटी और पोती शामिल

पुलिस ने बताया कि घर से बाहर निकलने का रास्ता संकरा था और पीड़ित वहां से भागने में असमर्थ थे. इस घटना में परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान विष्णु जोशी (50 वर्ष), उनकी पत्नी सुनंदा जोशी (46), बेटी प्रियंका योगेश इंगले (30) और पोती सृष्टि (3 वर्ष) के रूप में हुई है.

गंभीर रूप से झुलसा परिवार का एक सदस्य

आग की इस घटना में परिवार के एक अन्य सदस्य सुरेश जोशी (20 वर्ष) गंभीर रुप से झुलस गए हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Latest News

खून साफ करने के घरेलू उपाय, आज ही इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल

Blood Cleansing Foods : वैसे तो खून की सफाई करना शरीर से टॉक्सिन्स यानी जहरीले तत्वों को निकालने का...

More Articles Like This