Maharashtra: नासिक में IT की रेड, 26 करोड़ नकदी सहित 90 करोड़ की संपत्ति जब्त

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में करीब 30 घंटे तक एक सोना कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड चली. इन छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. आयकर विभाग की टीम ने यहां से 26 करोड़ रुपये कैश और 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले में फर्नीचर तोड़कर नोट निकाले. नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

आयकर विभाग की टीम ने नासिक के कनाडा कॉर्नर इलाके में स्थित सुराना ज्वेलर्स और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. दो दिनों तक चली इस छापेमारी में इनकम टैक्स के अधिकारियों को कई चीजें हाथ लगी. टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई.

नासिक, नागपुर, जलगांव की टीमों के 50 अधिकारियों ने एक साथ इस कार्रवाई में हिस्सा लिया. अचानक हुई छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी घबरा गए. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर हैं. जिस स्थान पर छापेमारी चल रही थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनाती की गई थी.

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This