American Band In IPL 2024: आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में अमेरिकी रॉक बैंड का दिखेगा जलवा, स्टेडियम में जमेगा माहौल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

American Band In IPL 2024: आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. खिताबी मैच से पहले स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को यादगार बनाने के लिए अमेरिकी रॉक बैंड ‘इमेजिन ड्रैगन्स को परफॉर्म करने के लिए बुलाया है.

अमेरिकी बैंड आईपीएल में करेंगे परफॉर्म

आज फाइनल मुकाबले में माहौल जमाने के लिए अमेरिकी बैंड इमेजिन ड्रैगन्स परफॉर्म करने वाले हैं. इस बात की जानकारी ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ की तरफ से दी गई है. बैंड लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने एक वीडियो में कहा कि वो आईपीएल के इस सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे. डैन रेनॉल्ड्स ने इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट का (GOAT) भी बताया.

2023 में इस बैंड ने किया था परफॉर्म

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमरिकी बैंड भारत में परफॉर्म करेगा. साल 2023 में भी इमेजिन ड्रैगन्स ने भारत का दौरा किया था. बैंड ने मुंबई के म्यूजिक फेस्टिवल में माहौल जमाया था. आईपीएल और इस बैंड का एक खास कनेक्शन भी है. साल 2008 में आईपीएल के साथ-साथ इस बैंड का भी आगाज हुआ था.

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH Dream 11 Prediction: फाइनल मैच में इन प्लेयर्स के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम, जानिए प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों ने बनाई फाइनल में जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सभी टीमों को शिकस्त देकर फाइनल में जहग बना ली है. बता दें कि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता था. वहीं, एसआरएच ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को यान्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This