अहिल्यानगर: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में भी ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बवाल की खबर सामने आई है. पुलिस के अनुसार, “कुछ अज्ञात लोगों ने आई लव मोहम्मद की एक रंगोली तैयार की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे मोहम्मद पैगंबर का अपमान समझा और बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए.”
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया, “घटना को संज्ञान में लेते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिन लोगों ने रंगोली बनाई, उनकी पहचान की गई और 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को कुछ जगहों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.”
कई जगहों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई कर ली है, लेकिन उसके बावजूद भीड़ में मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा जारी रखा. पुलिस की मानें तो फिलहाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा गया है.
30 लोग हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया है. शहर में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. पुलिस की मानें तो अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अलग-अलग जगह पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.
पहले क्या जानकारी मिली थी?
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में आई लव मोहम्मद का नाम कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क पर लिखा था. आरोप है कि ऐसा कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया, जिससे नाराज सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने आंदोलन किया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.
मालूम हो कि देश में इस समय ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर्स को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है और तमाम लोग इस मुद्दे को लेकर सड़क पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं.