Maharashtra: दो वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुसा बेकाबू ट्रक, 10 की मौत, कई घायल

मुंबईः महाराष्ट्र से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. यहां धुले जिले में हाईवे के पास एक कंटेनर ट्रक दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में जा घुसा. इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा धुले जिले के मुंबई-आगरा हाईवे में मुंबई से 300 किमी दूर पलासनेर गांव के पास हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया. ट्रक ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास स्थित एक होटल में घुस गया. इस दुर्घटना में मरने वालों में बस का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This

Exit mobile version