Basti Accident: मंगलवार की भोर में यूपी के बस्ती में तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा नेशनल हाइवे-28 हुआ. बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई.
तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती-बरगदवा रोड पर स्थित हरदिया चौराहे के आज सुबह संत कबीर नगर से अजमेर जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी और डीआईजी
घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी और डीआईजी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस हादसे में ट्रक चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शवों को
टक्कर से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से उसमें शव फंस गए थे. कड़ी मश्कत के बाद पुसिस ने शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया
पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब संत कबीर नगर जिले के बेलहर कला से तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

