मंडी: भूस्खलन की जद में आए दो मकान, 6 लोगों की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश के मंडी में तबाही मचाई है. मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की जद में आने से दो मकान गिर गए. मकानों के अंदर मौजूद लोग मलबे में दब गए. मलबे से लोगों के शव निकाले गए हैं.

बताया गया है कि मंगलवार की शाम सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में अचानक हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे इलाके को दहला दिया. चंद सेकंड में पहाड़ी से आए मलबे की जद में दो मकान आ गए और दो परिवारों के सदस्य मलबे में दफन हो गए. घटना के तत्काल बाद बचाव टीम जुट गई. तीन लोगों के शव मंगलवार को और अन्य तीन लोगों के शव बुधवार को मलबे से निकाले गए.

एनडीआरएफ की टीम ने घर की छत काटकर दो शवों को निकाला. दोनों की पहचान सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई. इसके अलावा मलबे से एक व्यक्ति का और शव मिला. यह शख्स स्कूटर सहित दबा हुआ था. इसकी पहचान डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा के रूप में हुई.

तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी भी तलाशी अभियान जारी है. स्कूटर सवार के साथ किसी और के होने की भी आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा पहले से चल रही टाटा सूमो के दबे होने की सूचना को लेकर भी सर्च आपरेशन जारी है.

मलबे से सुनाई देती रही लोगों की चीख-पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान गिरने के करीब एक घंटे तक मलबे से लोगों की चीख पुकार सुनाई देती रही, उसके बाद आवाजें शाम हो गईं. मलबे के आगे बेबस लोग कुछ नहीं कर पाए. दो परिवार के सदस्यों के अलावा मलबे की जद में एक वाहन भी आया.
उधर, पहाड़ी से मलबा आने के बाद साथ लगते मकानों के लोग खतरे को भांपते हुए भाग खड़े हुए. स्थानीय निवासी नागेश ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे घटना का पता चला तो वह मदद करने पहुंचे.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में आज स्कूल बंद

प्रदेश के चार जिलों, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं. 8 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है.

Latest News

हमले के 2 हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने की ‘जन सुनवाई’, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम फिर से शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version