Mexico: मध्य मेक्सिको में गुप्त रूप से दखनाएं गए 32 शव बरामद हुए हैं. मध्य मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के अधिकारियों ने बताया कि इरापुआतो इलाके में एक सरकारी जमीन से 32 शव बरामद किए गए हैं. इन शवों को गुप्त तरीके से दफनाया गया था. बरामद किए गए शवों में से आधों की पहचान हो चुकी है. अन्य शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जिस इलाके में कब्रें मिली हैं, वह इलाका लंबे समय से हिंसा की जद में है.
शवों की पहचान करने में जुटे हैं अधिकारी
सोमवार को सोशल मीडिया मंच पर एक्स पर गुआनाजुआतो राज्य अभियोजक कार्यालय ने साझा एक पोस्ट में बताया कि ये शव मेक्सिको सिटी से लगभग 320 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, इरापुआतो में ला कैलेरा समुदाय की संपत्ति पर गुप्त कब्रों में पाए गए. अभियोजकों ने बताया कि फोरेंसिक टीमें 30 जुलाई से घटनास्थल पर काम कर रही थीं. अधिकारी शेष शवों की पहचान करने में जुटे हैं.
हाल के वर्षों में गुआनाजुआतो राज्य में चल रही है हिंसा
मालूम हो कि इरापुआतो में करीब दो महीने पहले एक पार्टी में सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें 12 लोगों की मौत की हुई थी. उस घटना के बाद अब यहां शवों के मिलने को सामूहिक गोलीबारी की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. गुआनाजुआतो राज्य में हाल के वर्षों में लगातार हिंसा देखी गई है.
यहां शक्तिशाली जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल का स्थानीय सांता रोजा डे लीमा संगठित अपराध समूह के साथ लड़ाई चल रही है. जनवरी से जुलाई तक राज्य में 1,500 से ज़्यादा हत्याएं दर्ज की गईं. संगठित अपराध समूह अक्सर अपने समूह से जुड़े लोगों को उनकी मौत के बाद गुप्त कब्रों में दफना देते हैं. मेक्सिको सरकार के मुताबिक, देश में लापता लोगों की वर्तमान संख्या लगभग 1,32,000 है.