मुरादाबाद: ठंड से राहत की आस में जलाई थी अंगीठी, बेटा-बेटी की मौत, मां-बाप का चल रहा इलाज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां सर्दी से राहत के लिए जलाई गई अंगीठी भाई और बहन के लिए काल बन गई, उनकी मौत हो गई, जबकि माता-पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह दुखद घटना छजलैट गांव में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

परिवार के साथ कमरे में सो रहा था जावेद

मिली जानकारी के अनुसार, रमपुरा गांव निवासी जावेद उर्फ पप्पू (35 वर्ष) की मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट के पास पेट्रोल पंप के समीप चाय की कैंटीन है. कैंटीन से कुछ दूरी ही दूरी पर घर है. बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे जावेद पत्नी शाहिस्ता (32) और तीन बच्चों शिफान (6), आहिल (4) और आयरा (3 वर्ष) के साथ सर्दी से राहत के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया.

बेहोशी की हालत में जावेद ने खोला दरवाजा

रात में अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण कमरे में घुटन बढ़ती चली गई. शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तक जब परिवार के लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो बराबर के कमरे में सो रहे भतीजे आमिर खान और साले सलाउद्दीन ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर बाद जावेद ने किसी तरह दरवाजा खोला, वह भी बेहोशी की हालत में था.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

अंदर पत्नी और तीनों बच्चे अचेत पड़े थे. शोर मचने पर पास-पड़ोस के लोग पहुंचे और सभी को तत्काल छजलैट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने आहिल और आयरा को मृत घोषित कर दिया. बड़े बेटे शिफान, जावेद और शाहिस्ता का इलाज चल रहा है.

उनकी हालत में सुधार है. सूचना पर एएसपी अभिनव द्विवेदी और छजलैट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल किया. परिजनों ने लिखित में देकर दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इस पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

Latest News

Jammu-Kashmir: बारामुला में मिला मोर्टार शेल, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

Jammu Kashmir: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक मोर्टार का गोला बरामद किया. बाद...

More Articles Like This