Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से पूरी तरह से हथियार डालने और टनल नेटवर्क खत्म करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मिस्र, तुर्किए और कतर के समर्थन से हम हमास के साथ एक बड़ा समझौता करेंगे, जिसमें सभी हथियारों का सरेंडर और हर टनल को खत्म करना शामिल है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास को तत्काल अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए, जिसमें इजरायल को आखिरी बॉडी वापस करना शामिल है.
ट्रंप की शांति योजना के दूसरे चरण का काम शुरू
बिना देर किए गैर सैन्यीकरण की ओर बढ़ना चाहिए. वे इसे आसान तरीके से या फिर मुश्किल तरीके से कर सकते हैं. वहीं गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए पेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आधिकारिक तौर पर अपने गाजा पीस प्लान के अगले फेज में आ गया है. उन्होंने पीस प्लान के दूसरे चरण के तहत बने फिलीस्तीनी टेक्नोक्रेटिक एडमिनिस्ट्रेशन का समर्थन किया.
हमास ने सभी जीवित बंधकों को कर दिया रिहा
पहले चरण के तहत हमास ने सभी जीवित बंधकों को रिहा कर दिया. हालांकि, एक बंधक का शव अब भी हमास ने नहीं लौटाया है. इस वजह से इजरायल के लोग मांग कर रहे हैं कि जब तक हमास आखिरी शव नहीं लौटाता है, तब तक दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू न हो. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि जैसा कि खास दूत स्टीव विटकॉफ ने घोषणा की, हम आधिकारिक तौर पर गाजा के 20-प्वाइंट पीस प्लान के अगले फेज में आ गए हैं. यह कदम सीजफायर के बाद हासिल रिकॉर्ड मानवीय फायदों के बाद आया है.
अगले फेज के लिए स्टेज तैयार
उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद से मेरी टीम ने गाजा में रिकॉर्ड लेवल की मानवीय मदद पहुंचाने में मदद की है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस कदम को अभूतपूर्व माना है. इन नतीजों ने इस अगले फेज के लिए स्टेज तैयार कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि गाजा अब अपने ट्रांजिशन के दौरान एक फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेटिक एडमिनिस्ट्रेशन नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा द्वारा चलाया जाएगा. यह अमेरिका के नेतृत्व वाले बोर्ड ऑफ पीस के समर्थन से काम करेगा.
इसे भी पढ़ें. ‘ट्रंप का ग्रीनलैंड को हासिल करना महज एक सपना!’ पहुंचने लगी यूरोपीय सेना, NATO के आगे झुक जाएगा US?

