बैतूल: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बैतूल जिला अस्पताल में आग लग गई है. इससे वहां चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बैतूल जिला अस्पताल के एक स्टोररूम में रविवार की सुबह आग लग गई. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, समय रहते जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान मरीजों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के खान-पान क्षेत्र में स्थित एक स्टोर रूम में सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई. कर्मचारियों ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया और उसे बुझा दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया. अस्पताल के सिविल सर्जन एवं प्रभारी डॉ. रूपेश पद्माकर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. रानू वर्मा मौके पर पहुंच थे.