मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पवई इलाके में स्थित ‘आर स्टूडियो’ में उस समय हड़कंप मच गया, जहां एक शख्स ने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया. यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुंबई के पवई स्थित रा स्टूडियो से गुरुवार की दोपहर एक शख्स ने 15 से 20 बच्चों को स्टूडियों के अंदर बंधक बना लिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा किया गया है कि बंधक बनाने वाला शख्स स्टूडियो में ही काम करता था. बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद हैं.
बंधक बनाने वाले ने वीडियो जारी किया
बताया जा रहा है कि बच्चों को बंधक बनाने वाले ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें वह धमकी देते हुए कह रहा है, ”मैंने एक प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया है. अगर मुझे थोड़ा भी उकसाया गया तो मैं इस जगह को आग लगा दूंगा. मैंने आत्महत्या का कदम उठाने के बजाय यह प्लान बनाया था. मुझे उकसाया न जाए, नहीं तो मैं बच्चों को नुकसान पहुंचाना वाला कदम उठा लूंगा.”
रोहित आर्य है आरोपी का नाम
इस घटना के बीच, मुंबई पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है. उसने मुंबई के पवई में कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. उसने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह कह रहा है कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह आग लगा देगा और खुद को तथा बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा. यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर नजर आ रहा है. पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हैं.
सभी बच्चे सुरक्षित
मुंबई पुलिस की तरफ से बाद में एक और बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि सभी बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. ये बच्चे अलग-अलग स्थानों से शूटिंग और ऑडिशन के लिए स्टूडियो में बुलाए गए थे. आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे बात कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या वह वाकई मानसिक रूप से अस्थिर है. उधर, बच्चों के सकुशल होने पर उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली.

