Mumbai: महिला ने सलमान खान के पिता को दी धमकी, कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबईः गुरुवार की सुबह बॉलीवुड स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी मिली. सुबह मॉर्निंग वॉक को दौरान स्कूटी सवार एक महिला ने धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है सलमान खान के पिता सलीम खान आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बैंच पर बैठकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक शख्स जा रहा था.

स्कूटी सवार महिला ने दी धमकी
उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला भी बैठी थी. महिला ने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई भेजूं क्या? स्कूटी का नंबर 7444 था. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 8:45 बजे घटी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने धारा 353(2), 292 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस स्कूटी वाले की तलाश में जुटी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान करने की उम्मीद में इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है. जांच जारी है और हम जिम्मेदार लोगों को खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग
मालूम हो कि इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर पर दो लोगों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागे कई ड्रोन, हमले में कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे तबाह

Russia Ukraine War: साल 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच में जंग जारी है. दोनों देश एक दूसरे...

More Articles Like This