Murder In Varanasi: गोली मारकर किसान की हत्या, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Murder In Varanasi: वाराणसी से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात चौबेपुर के गोगूमऊ गांव में गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गई. किसान को सोते समय गोली मारी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

सोते समय बदमाश ने सीने में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, गोगूमऊ गांव निवासी देव नारायण उर्फ दिवारी लाल कटियार (65 वर्ष) अविवाहित थे. वह भाई रामवीर के साथ गांव में ही रहकर खेती-किसानी के साथ परचून की दुकान चलाते थे. रोज की तरह मंगलवार की रात भी खाना खाकर दरवाजे पर तखत पर स गए. इसी दौरान देर रात अज्ञात बदमाश ने सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग जग गए. लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गया.

मृतक के भाई ने बताया

परिवार के लोग तत्काल देव नारायण को घायल अवस्था में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने  उन्हें  मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के भाई रामवीर ने बताया कि उनकी गांव में किसी से दुश्मनी नहीं है. भाई देव नारायण दरवाजे पर सोए हुए थे. तभी किसी ने उनके सीने में सटा कर गोली मार दी.

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि किसान की गोली मार कर हत्या के मामले की जांच की जा रही है. स्वजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

सीजफायर पर नहीं बनी सहमति, तो…अमेरिका ने रूस को दी नए प्रतिबंधों की चेतावनी

Russia-Ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बाद भी अबतक रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को...

More Articles Like This