Muzaffarnagar: बाइक में डंपर ने मारी टक्कर, पुलिस में तैनात दंपती की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां रोड़ी से भरे ओवरलोड डंपर की पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी को कोटक्कर मारते हुए घसिटती हुई सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. 11000 लाइन का तार टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

पुलिस विभाग में तैनात थे पति-पत्नी
घटना के संबंध में नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बा निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामपाल और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर थे और वर्तमान में दोनों मुरादाबाद जिले के कटघर थाने में तैनात थे.

छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे पति-पत्नी
मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे. इस दौरान दंपती कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ने दंपती को टक्कर मारते हुए दोनों को घसीटा हुआ सड़क से नीचे उतर गया.

11 हजार लाइन का तार गिरने से डंफर में लगी आग
पेड़ से टकराने के बाद डंपर खड़ा हो गया, लेकिन पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार की लाइन का तार टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई. इस हादसे के बाद चालक भाग निकला. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में दंपती की मौत हो गई.

चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया और दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. पुलिस के अनुसार,आग की जद में आने से सोनिया का शव झुलस गया था. फरार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने किया इस्तीफे का ऐलान, इस वजह से लिया फैसला

South Korea: दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने गुरुवार को इस्तीफा देने की घोषणा की है. हान डक-सू...

More Articles Like This