नासिकः आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान ब्लास्ट, दो अग्निवीरों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नासिकः महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है. यहां नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फट गया. इस हादसे में दो अग्निवीरों की मौत हो गई. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार की दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20 वर्ष) और सैफत शिट (21 वर्ष) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, इसी दौरान एक गोला फट गया. अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों को चोटें आईं और उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Latest News

UP: पछुआ हवाओं से ठंड हुई बलवान, प्रदेश में 5 डिग्री गिरा पारा, लखनऊ सहित 19 जिलों में तनी कोहरे की चादर

Weather In Up: यूपी में कोहरा का प्रभाव बढ़ने से ठंड बलवान हो गई है. इससे लोग ठिठुरने को...

More Articles Like This