लापरवाहीः क्रूज जहाज ने ऑस्ट्रेलियाई महिला को लिजर्ड द्वीप पर छोड़ा, हुई मौत, जांच में जुटी AMSA

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Australian Woman Death: क्रूज जहाज के चालक दल द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. लिजर्ड द्वीप पर यात्रा के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को क्रूज जहाज द्वारा सुदूर द्वीप पर अकेले छोड़ दिया गया बताया जा रहा है कि महिला को क्रूज जहाज ने गलती से छोड़ दिया. जब जहाज के चालक दल को पता चला कि वह लापता है, तो उन्होंने खोज अभियान शुरू किया और अगली सुबह महिला मृत मिली. महिला की मौत को पुलिस ने गैर संदिग्ध बताया है.

एक लग्जरी क्रूज पर यात्री पर थी महिला

दरअसल, 80 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला 60 दिनों के लिए एक लग्जरी क्रूज पर यात्री पर थी. इस दौरान 24 अक्टूबर को महिला ग्रेट बैरियर रीफ के उष्णकटिबंधीय स्वर्ग, लिजर्ड द्वीप पर थी. यहां महिला द्वीप की सबसे ऊंची चोटी, कुक्स लुक, पर एक समूह की पदयात्रा में शामिल थी. हालांकि, शायद उसे आगे बढ़ने में कठिनाई हो रही थी और उसने आराम करने का फैसला किया.

चालक दल ने शुरु किया खोज अभियान, मृत मिली महिला

इसी दौरान वह गलती से लिजर्ड द्वीप पर ही रह गई और क्रूज जहाज पर सवार अन्य यात्री चले गए. महिला के न होने की जानकारी होते ही चालक दल में हड़कंप मच गया. उन्होंने खोज अभियान शुरू. जब वहां पहुंचे तो महिला मृत मिली. साथी यात्रियों और क्रू सदस्यों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और महिला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह उसके लिए एक सुखद समय होना चाहिए था.

मामले की जांच में जुटी AMSA

ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (AMSA) ने इस मामसे की जांच शुरू कर दी है. इसमें यह भी शामिल है कि जहाज पर सवार होते समय यात्री का पता क्यों नहीं लगाया गया. 2 नवंबर को कोरल एडवेंचरर जहाज के डार्विन पहुंचने पर जहाज के चालक दल से पूछताछ की जाएगी.

क्या बोली मृत महिला की बेटी?

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत महिला की बेटी कैथरीन रीस ने गुरुवार को कहा कि उनका परिवार इस बात से स्तब्ध और दुखी है कि कोरल एडवेंचरर ने एक व्यवस्थित भ्रमण के बाद मेरी मां सुजैन को लिए बिना ही लिजर्ड द्वीप छोड़ दिया. बेटी ने बताया कि हमें पुलिस से पता चला है कि वह बहुत गर्म दिन था, और पहाड़ी पर चढ़ते समय मां की तबियत खराब हो गई थी.

इस दौरान क्रूज ने मेंबर यात्रियों की गिनती किए बिना जहाज रवाना कर दिया. इसी दौरान उसकी मां वहां छूट गई. अकेले होने के चलते कुछ देर बाद मां की मौत हो गई.

Latest News

बांग्लादेश में क्यों फैल रही शेख हसीना के मरने की अफवाह? क्‍या है तुलीप सिद्दीकी के पोस्‍ट की सच्‍चाई

Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीमार या मरने की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी...

More Articles Like This